गाजियाबाद: स्कूटी सीख रही युवती से गैंगरेप करने वाले 5 गिरफ्तार, मुठभेड़ में 2 घायल
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सुनसान सड़क पर अपने 2 दोस्तों के साथ स्कूटी सीख रही एक 20 वर्षीय युवती को पकड़कर जंगल में गैंगरेप करने वाले 4 और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस मुख्य आरोपी को पहले ही पैर में गोली मारकर पकड़ चुकी है। उसके बयान के आधार पर 4 अन्य आरोपियों को पकड़ा गया।
इनमें से एक ने भागने की कोशिश की और पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी।
गैंगरेप
30 नवंबर को हुआ था युवती का गैंगरेप
पुलिस ने बताया कि 30 नवंबर को ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में खानपुर के जंगलों के पास दिल्ली निवासी युवती दोस्तों के साथ सड़क पर स्कूटी सीख रही थी।
लड़कियों को अकेला देखकर आरोपी जुनैद ने अपने दोस्त इमरान और अन्य को मौके पर बुलाया। इस दौरान स्कूटी चला रही युवती को सभी आरोपी घसीटकर जंगल में ले गए और बारी-बारी गैंगरेप किया।
आरोपियों ने पीड़िता की सहेली को भी घसीटा, लेकिन एक वाहन आने से वह बच गई।
गिरफ्तारी
रविवार को हुई थी मुख्य आरोपी से मुठभेड़
पीड़िता ने वारदात के बाद ट्रोनिका सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस और स्वाट टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की।
रविवार को पुलिस को छानबीन के दौरान जुनैद मिल गया, जिसे पैर में गोली मारकर पकड़ा गया। पूछताछ में उसके 4 अन्य साथियों के बारे में जानकारी मिली।
अब पुलिस ने उनको भी गिरफ्तार कर लिया है। जुनैद के साथी इमरान को भी पैर में गोली लगी है। घायल आरोपी अस्पताल में भर्ती हैं।
ट्विटर पोस्ट
मुठभेड़ में घायल एक आरोपी
गाजियाबाद: मोहम्मद जुनैद और उसके चार दोस्तों ने स्कूटर सवार एक लड़की को सुनसान सड़क पर घेर लिया, उसे एक फैक्ट्री में खींच लिया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया.
— हम लोग We The People 🇮🇳 (@ajaychauhan41) December 3, 2023
मोहम्मद जुनैद अब यूपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया है, जबकि उसके दोस्त अभी भी फरार हैं. pic.twitter.com/qjNzEGNAtb