उत्तर प्रदेश: सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को मिलेगी मुफ्त बस सेवा
उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा तिथि का ऐलान हो गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष घोषणा की है। शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने और अपने जनपद लौटने के लिए परिवहन निगम की निशुल्क बस सेवा प्रदान की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की 2 प्रतिलिपी साथ रखनी होगी।
परीक्षा में शामिल होंगे 48 लाख अभ्यर्थी
सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25 और 30 और 31 अगस्त को किया जाएगा। परीक्षा में 48 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा को 2 पालियों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक पाली में 5-5 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा में 4 दिन का अंतराल जन्माष्टमी के कारण दिया गया है। बता दें कि 60,244 पदों के लिए होने वाली यह परीक्षा फरवरी में गड़बड़ी की आरोपों के बाद रद्द कर दी गई थी।