उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि जारी, अगस्त में होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है। यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त, 2024 को होगी। यह जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से दी गई है। परीक्षा के जरिए आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों को भरा जाएगा। यह परीक्षा रोजाना 2 पाली में संपन्न की जाएगी। प्रत्येक पाली में 5 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
फरवरी में रद्द की गई थी परीक्षा
पेपर लीक और परीक्षा में गड़बड़ी की जानकारी सामने आने के बाद फरवरी में परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 माह में इसे कराने का आश्वासन दिया था। गुरुवार को जारी शासनादेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के आदेश पर 6 माह के अंदर शुचिता और पारदर्शिता का ध्यान रखते हुए परीक्षा आयोजित की जाए। बता दें, परीक्षा के लिए 48 लाख से अधिक युवा तारीख का इंतजार कर रहे थे।