उत्तर प्रदेश: पूर्व कांग्रेस विधायक के पौत्र की पीट-पीटकर हत्या
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के महुआर गांव में एक पूर्व कांग्रेस विधायक के पौत्र की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर जान ले ली।
मऊ के सहायक पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि कोपागंज इलाके में 35 वर्षीय हिमांशु सिंह की शनिवार रात 7-8 लोगों ने पुराने मामले को लेकर पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि हिमांशु पूर्व कांग्रेस विधायक दिवंगत केदार सिंह के पोते थे। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
वारदात
पंचायत में कहासुनी के बाद शुरू हुआ झगड़ा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को हिमांशु कोपागंज के लोना डोनवार गांव में एक पंचायत में गए थे, जहां कुछ लोगों से उनकी कहासुनी हो गई।
गांव में 7-8 लोगों ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटा और महुआर गांव में अधमरी हालत में छोड़ दिया। उन्हें अस्पताल में मृत घोषित किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, हिमांशु छात्र राजनीति से जुड़े थे। हत्या पुराने झगड़े को लेकर हुई है।
हिमांशु के दादा केदार 1980 में घोसी से कांग्रेस विधायक थे।