उत्तर प्रदेश: पति से सुलह के लिए पत्नी ने करवाई प्रेमी की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस ने तीन महीने पुराने एक हत्या के मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है। इस हत्या को एक महिला ने पति से सुलह करने के लिए परिजनों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। इतना ही नहीं वारदात के बाद आरोपियों ने शव के कुल्हाड़ी से कई टुकड़े कर दिए थे और फिर उन्हें दफन कर दिया। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी रही और तीन महीने बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
युवक के परिजनों ने दर्ज कराया था गुमशुदगी और हत्या का मामला
बांदा पुलिस ने बताया कि मृतक युवक मटौध थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गांव निवासी धीरू (30) है। 15 मई को परिजनों ने बांदा कोतवाली थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसके कुछ दिन बाद परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने की भी शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने सबसे पहले उसके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकालकर कड़ी से कड़ी जोड़ने का काम शुरू किया था।
पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए क्या किए प्रयास?
पुलिस ने अनुसार, मामले में मृतक की कॉल डिटेल निकलवाने के बाद करीब 200 संदिग्ध नंबरों की पहचान की गई थी। इसके बाद अन्य लोगों से पूछताछ कर मृतक के साथ रहने वाले लोगों की जानकारी जुटाई गई। इसमें एक शादिशुदा महिला प्रेमवती का भी नाम सामने आया और उसके धीरू से प्रेम संबंध होने की भी पता चला। इस पर पुलिस को पहले तो प्रेमवती के ससुराल वालों पर शक हुआ और उनसे पूछताछ की गई।
पुलिस ने तीन महीने बाद किया वारदात का खुलासा
पुलिस ने बताया कि प्रेमवती के ससुराल पक्ष से पूछताछ में उसके धीरू से प्रेम संबंध होने तथा उसके पति द्वारा पीहर पक्ष से शिकायत करने की बात सामने आई। इस पर रविवार को पुलिस ने प्रेमवती के पति, पिता और पीहर पक्ष के दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्हें धीरू की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बताया कि वारदात स्वीकार करने के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों ने क्यों दिया वारदात को अंजाम?
पुलिस ने बताया कि प्रेमवती और धीरू अप्रैल में गांव में छिपकर मिल रहे थे, उस दौरान उसका पति आ गया। इसके बाद पति ने महिला को डांटना शुरू कर दिया और धीरू मौके से भाग गया। पुलिस ने बताया कि महिला ने धीरू पर जबरदस्ती करने का आरोप भी लगाया, लेकिन पति ने उसकी एक नहीं सुनी। पति ने महिला के पिता को पूरी घटना की जानकारी दी तो उन्होंने धीरू को रास्ते से हटाने का मन बना लिया।
आरोपियों ने कैसे की धीरू की हत्या?
पुलिस ने बताया कि पिता के कहने पर महिला ने 13 मई को फोन कर धीरू को मिलने बुला लिया। उसके वहां पहुंचने पर महिला के पिता, पति और अन्य लोगो ने पहले तो उसे जमकर शराब पिलाई और फिर उसके नशे में धुत होने के बाद कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने धीरू के शव के कई टुकड़े कर गिरवा थाना क्षेत्र में दफना दिए। पुलिस अब शव के अवशेष तलाश रही है।
प्रेमवती सहित दो आरोपी अभी भी हैं फरार- SP
बांदा पुलिस अधीक्षक (SP) ने बताया कि मामले में प्रेमवती और एक अन्य आरोपी अभी फरार है। उनकी तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। SP ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में कहा कि उन्होंने बदनामी के डर से इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि, मामले की जांच में यह भी पूरी तरह से स्पष्ट हो रहा है कि प्रेमवती ने अपने अवैध सम्बंध छिपाने के लिए धोखे से यह हत्या करवाई थी।