उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री रहते मायावती के भाई-भाभी को फायदा, कम कीमत पर मिले 261 फ्लैट
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती के उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहते उनके भाई और भाभी को दिल्ली से सटे नोएडा में 46 प्रतिशत छूट पर 261 फ्लैट आवंटित किए गए थे। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, आधिकारिक दस्तावेजों से पता चला कि नोएडा में रीयल एस्टेट कंपनी लॉजिक्स इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के कॉम्पलेक्स में मायावती के भाई आनंद कुमार और भाभी विचित्र लता को 261 फ्लैट गलत तरीके, धोखाधड़ी और बेहद कम कीमत पर आवंटित किए गए थे।
12 सालों के लेखा-जोखा से हुआ खुलासा
रिपोर्ट के मुताबिक, मई, 2023 की एक ऑडिट रिपोर्ट में कंपनी के 12 सालों का लेखा-जोखा सामने आया है। इसमें कंपनी के अस्तित्व में आने से लेकर उसके दिवालिया होने की कगार तक पहुंचने की जानकारी है। इस रिपोर्ट में अनियमितताओं की जानकारी मिलती है। बता दें कि 2007 में बसपा के उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने के बाद मई में मायावती मुख्यमंत्री बनीं थी। इसके 3 साल बाद मई, 2010 में लॉजिक्स इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनी थी।