उत्तर प्रदेश: इटावा में चौथी बेटी के पैदा पर गुस्साया व्यक्ति, नवजात की पटककर हत्या
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के इटावा से एक चौंकाने वाली खबर आई है। यहां एक व्यक्ति ने घर में चौथी बेटी के जन्म लेने पर नवजात की हत्या कर दी।
आरोपी 30 वर्षीय बबलू दिवाकर है, उसने रविवार को नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने उसकी पत्नी दीपू की शिकायत पर दिवाकर के खिलाफ भारत न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है।
हत्या
क्या है पूरा मामला?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि दिवाकर ने 2 शादियां की है। उसकी पहली पत्नी से 2 बेटियां थीं, जिनकी मौत हो चुकी है।
उसने दूसरी शादी की और उससे भी पहली संतान एक बेटी हुई थी। दंपति को दूसरी संतान यानी चौथी बेटी का जन्म पिछले महीने हुआ था।
रविवार को दिवाकर के माता-पिता में झगड़ा हुआ और इसी बीच उसने अपनी पत्नी की गोद से एक महीने की बच्ची को छीनकर जमीन पर पटक दिया।
ट्विटर पोस्ट
पुलिस ने दी पूरी जानकारी
#Etawahpolice#Goodwork
— ETAWAH POLICE (@etawahpolice) September 19, 2024
गैर इरादतन हत्या करने वाले 01 अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दी गयी बाइट । https://t.co/4vqpdbI900 pic.twitter.com/wpVXQ5JqrH