LOADING...
उत्तर प्रदेश: इटावा में चौथी बेटी के पैदा पर गुस्साया व्यक्ति, नवजात की पटककर हत्या
उत्तर प्रदेश के इटावा में व्यक्ति ने अपनी बेटी की हत्या की

उत्तर प्रदेश: इटावा में चौथी बेटी के पैदा पर गुस्साया व्यक्ति, नवजात की पटककर हत्या

लेखन गजेंद्र
Sep 20, 2024
04:36 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के इटावा से एक चौंकाने वाली खबर आई है। यहां एक व्यक्ति ने घर में चौथी बेटी के जन्म लेने पर नवजात की हत्या कर दी। आरोपी 30 वर्षीय बबलू दिवाकर है, उसने रविवार को नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उसकी पत्नी दीपू की शिकायत पर दिवाकर के खिलाफ भारत न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है।

हत्या

क्या है पूरा मामला?

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि दिवाकर ने 2 शादियां की है। उसकी पहली पत्नी से 2 बेटियां थीं, जिनकी मौत हो चुकी है। उसने दूसरी शादी की और उससे भी पहली संतान एक बेटी हुई थी। दंपति को दूसरी संतान यानी चौथी बेटी का जन्म पिछले महीने हुआ था। रविवार को दिवाकर के माता-पिता में झगड़ा हुआ और इसी बीच उसने अपनी पत्नी की गोद से एक महीने की बच्ची को छीनकर जमीन पर पटक दिया।

ट्विटर पोस्ट

पुलिस ने दी पूरी जानकारी