इटावा: 2 नाबालिग बहनों की हत्या पर खुलासा, बड़ी बहन ने दिया था वारदात को अंजाम
उत्तर प्रदेश के इटावा में रविवार रात को 2 नाबालिग बहनों की गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस ने उनकी बड़ी बहन को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि 18 वर्षीय अंजलि पाल ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले में 3 पुरुषों से भी पूछताछ की है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुदाल और आरोपी युवती के खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं।
बड़ी बहन ने क्यों ली 2 बहनों की जान?
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के बताया कि दोनों नाबालिगों ने आरोपी अंजलि को माता-पिता की अनुपस्थिति में अपने साथी के साथ अंतरंग होते देखा था, जिसके बाद अंजलि ने उन दोनों की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि अंजलि ने हत्या के बाद कुदाल और कपड़ों को धोया। कपड़े घर में ही सूखते हुए मिले थे। हत्या के बाद अंजलि अपने पिता और भाई के पास खेत पर पहुंच गई और उनके साथ लौटी।
क्या है मामला?
रविवार रात को बलराई थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में 4 साल की रोशनी और 7 साल की सुरभि का शव घर में पड़ा मिला था। इनका गला रेता गया था। हत्या के समय दोनों बहनें घर में अकेली थीं। उनके पिता जयवीर, मां सुशीला, भाई नंद किशोर (12) और कन्हैया (8) घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने हत्या को लेकर परिवार के करीबियों पर शक जताया था। जांच के बाद बड़ी बहन आरोपी के रूप में सामने आईं।