
उत्तर प्रदेश: बहराइच हिंसा में जान गंवाने वाले युवक के परिजनों से मिलेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के महसी तहसील में रविवार को भड़की हिंसा ने बड़ा रूप ले लिया है। सोमवार को यहां उपद्रवियों ने कई दुकानों और घरों को जला दिया।
हिंसा में मारे गए 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा के अंतिम संस्कार के बाद लोग लाठी और डंडे लेकर सड़क पर उतर आए और न्याय की मांग की।
इस दौरान लोगों ने घरों और दुकानों को आग लगाया। एक धार्मिक ढांचे को भी आग लगाने की कोशिश की।
तनाव
तनाव बरकरार, पुलिस तैनात
राम गोपाल मिश्र का अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा और भारी पुलिस बल के बीच सोमवार को किया गया। इस दौरान काफी लोग लाठी-डंडे लेकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
अंतिम संस्कार के बाद गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन कर दिया और देखते ही देखते ही आगजनी और पथराव शुरू हो गया। नकावा गांव में काफी नुकसान पहुंचाया गया है।
इलाके में पुलिस बल तैनात है और इंटरनेट सेवा बंद की गई है। मौके पर कई प्रमुख अधिकारी डेरा डाले हैं।
दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे दौरा
हिंसा के बीच खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंसा के दौरान मारे गए युवक मिश्रा के परिजनों से मिलेंगे और उनको सांत्वना देंगे।
इस दौरान उनके साथ महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह भी मौजूद होंगे।
बता दें कि सिंह के हस्तक्षेप के बाद मिश्रा का अंतिम संस्कार किया गया था।
मुख्यमंत्री योगी कब और कितने बजे महजी तहसील पहुंचेंगे, अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल, जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है।
घटना
कैसे शुरू हुई हिंसा?
जिले के महराजगंज इलाके में हरदी थाने के अंतर्गत रेहुआ मसूर गांव में रविवार शाम को दुर्गा मूर्ति का विसर्जन किया जा रहा था। इस दौरान जुलूस में संगीत भी बज रहा था।
जुलूस जैसे ही महराजगंज बाजार पहुंचा तो यहां कथित तौर पर जुलूस पर पथराव शुरू हो गया और गोली चलाई गई।
एक गोली जुलूस में शामिल राम गोपाल मिश्र को लगी, जिनकी मौत हो गई। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया और आगजनी शुरू हो गई।
ट्विटर पोस्ट
बहराइच में दंगा ग्रस्त इलाके का हाल
बहराइच, यूपी में हिंसा प्रभावित इलाके का हाल इस Video में देखिए –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 14, 2024
दंगाइयों ने घरों–दुकानों में घुसकर बाइक, ट्रैक्टर, गाड़ियां जला दी। सामान तहस–नहस कर दिया। घरों से लोगों ने भागकर जान बचाई।
फिलहाल हालात कंट्रोल में हैं। पुलिस फोर्स तैनात है। pic.twitter.com/f82H64sGxN