उत्तर प्रदेश: ज्ञानवापी परिसर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, व्यास तहखाने में झांकी के दर्शन किए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देर शाम वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने व्यास तहखाने में झांकी के दर्शन किए। योगी शाम करीब 8ः00 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना करने के बाद सीधे ज्ञानवापी पहुंचे। यहां उन्होंने मूर्तियों और नंदी को झुककर प्रणाम किया। बता दें, कुछ दिन पहले वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा की अनुमति दी थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री यहां पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर वाराणसी पहुंचे थे योगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24-25 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ सकते हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी वाराणसी पहुंचे थे। सर्किट हाउस में अधिकारियों और भाजपा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद वे काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के मंदिर पहुंचे थे। यहां से निकलकर काशी विश्वनाथ और फिर ज्ञानवापी गए थे। योगी ने डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम (सिगरा स्टेडियम) और काशी रोपवे का निरीक्षण भी किया।