
गाजियाबाद: जिला जज के साथ कोर्ट रूम में वकीलों के साथ झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के जिला कोर्ट में मंगलवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब वकीलों की जज से तीखी बहस हो गई और हंगामा शुरू हो गया।
एक मामले की सुनवाई के दौरान वकीलों ने जिला जज से बदसलूकी की, जिसके बाद उन्होंने पुलिस बुला ली। पुलिस के पहुंचते ही वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया।
इसके बाद पुलिस को लाठियां चलाकर वकीलों को कोर्ट रूम से भगाना पड़ा। घटना का वीडियो वायरल है।
ट्विटर पोस्ट
घटना का सामने आया वीडियो
गाजियाबाद, यूपी कोर्ट में वकीलों और जज में झड़प। जज ने पुलिस बुलाई। पुलिस ने वकीलों को कोर्ट रूम से बाहर खदेड़ा। कोर्ट रूम के अंदर लाठियां चली, कुर्सियां फेंकी गईं। एक केस की सुनवाई के दौरान ये झड़प हुई थी। pic.twitter.com/cALfOMl2bI
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 29, 2024
मामला
बार एसोसिएशन के पदाधिकारी से जुड़े मामले पर चल रही थी सुनवाई
अभी तक जो खबर सामने आई है, उसमें बताया जा रहा है कि कोर्ट रूम में बार एसोसिएशन के एक पदाधिकारी से जुड़े मामले की सुनवाई चल रही थी।
तभी कुछ वकील जिला जज के पास पहुंचे थे। हालांकि, बदसलूकी होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस बुला ली। वीडियो में पुलिस लाठी और कुर्सियों से वकीलों के खदेड़ती दिख रही है।
विवाद में कई वकीलों के चोटिल होने की खबर है। जजों ने खुद को कमरों में बंद कर लिया है।