उत्तर प्रदेश: चित्रकूट में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान भयंकर विस्फोट, 3 की मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में बुधवार को बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के दौरान भीषण विस्फोट हो गया। हादसे में 3 लोगों की जान चली गई, जबकि 4 अन्य घायल हुए हैं।
हादसा दोपहर बाद करीब 03ः10 बजे चित्रकूट इंटर कॉलेज के मैदान में हुआ। यहां 2 दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया था।
मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस की टीम पहुंच गई है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विस्फोट
कैसे हुआ विस्फोट?
बुधवार को 2 दिवसीय महोत्सव का अंतिम दिन था। समापन पर आतिशबाजी के लिए काफी मात्रा में पटाखों को सांस्कृतिक मंच के पीछे रखा गया था।
अमृत विचार के मुताबिक, आतिशबाजी के उपकरणों में बैटरी लगी थी। 3 युवक मंच के पीछे से निकले तो उनका पैर तार में फंस गया और शॉर्ट सर्किट से विस्फोट हो गया।
विस्फोट से एक युवक का शव 20 फुट उछल गया। शव के चीथड़े उड़ गए। मृतकों की पहचान नहीं हुई है।
ट्विटर पोस्ट
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और प्रशासन की टीम
चित्रकूट से बड़ी खबर
— Anuj Hanumat । अनुज हनुमत (@anuj_hanumat) February 14, 2024
बुंदेलखंड गौरव महोत्सव कार्यक्रम स्थल में हुआ बड़ा विस्फोट
विस्फोट में तीन लोगों के मौत की सूचना,कई घायल
मौतों की संख्या में हो सकती है बढ़ोत्तरी
आतिशबाजी के लिए लगे इंस्ट्रूमेंट में विस्फोट से हुआ बड़ा हादसा
सूचना के बाद डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे… pic.twitter.com/28He1yBGuk