
उत्तर प्रदेशः चंदौली में अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन सिलेंडर में धमाका, 2 की दर्दनाक मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में शुक्रवार सुबह एक प्राइवेट अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट होने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसा मुगलसराय कोतवाली के कैलाशपुरी मोहल्ले में सुबह 9:00 से 9:30 बजे के बीच उस समय हुआ, जब दयाल अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन सिलेंडर उतारे जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले भानु और राजन सिलेंडर उतार रहे थे। इनके शव क्षत-विक्षत पाए गए। ये नई बस्ती के निवासी हैं।
हादसा
500 मीटर तक सुनाई पड़ी धमाके की आवाज, खिड़कियों के शीशे टूटे
हादसे की जानकारी पर जिला प्रशासन समेत फायर ब्रिगेड और पुलिस बल मौके पर पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि विस्फोट की आवाज 500 मीटर तक सुनाई पड़ी है। यह इतना जोरदार था कि अस्पताल परिसर और ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया। खिड़कियों के शीशे टूट गए। धमाके के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर उसे ऑटोप्सी के लिए भेजा है।
ट्विटर पोस्ट
पुलिस ने दिया घटना पर बयान
थाना मुगलसराय अन्तर्गत रविनगर में आज दिनांक 30/12/2022 की सुबह अस्पतालों में आपूर्ति किए जाने वाले आक्सीजन सिलेंडर के फटने से हुई घटना के सम्बन्ध में #SP_Cdi अंकुर अग्रवाल का वक्तव्य 👇#UPPolice
— Chandauli Police (@chandaulipolice) December 30, 2022
@UPGovt @dgpup @Uppolice @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi pic.twitter.com/qyH8VNZyLS