उत्तर प्रदेश: फतेहाबाद में खड़े ट्रक से टकराई बस, 4 की मौत और 19 घायल
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह वाराणसी से जयपुर जा रही एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इसमें बस सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने मृतकों की जेब में मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान कर परिजनों को सूचना कर दी।
परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
हादसा
कैसे हुआ यह हादसा?
पुलिस ने बताया कि वाराणसी से एक निजी बस सवारियों को लेकर जयपुर के लिए रवाना हुई थी। सुबह साढ़े 5 बजे फतेहाबाद थाना क्षेत्र में चालक के नियंत्रण खो देने से बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में राजस्थान निवासी गोविंद (68), रमेश कुमार (45) और आगरा निवासी दीपक वर्मा (40) है। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। इसी तरह 19 अन्य घायल यात्रियों का उपचार जारी है।
बयान
करीब एक घंटे बाधित रहा यातायात
फतेहाबाद के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ACP) अमरदीप लाल ने बताया कि हादसे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पृथम दृष्टया बस चालक को नींद की झपकी लगना कारण माना जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद करीब एक घंटे तक यातयात बाधित रहा। क्रेन की सहायता से बस और ट्रक को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।