उत्तर प्रदेश: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और कार की भिड़ंत, 7 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। देर रात डबर एक डेकर बस और कार की भिड़ंत होने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 25 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची इटावा पुलिस ने घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया और शवों को मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद शवों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू होगी।
कैसे हुआ हादसा?
इटावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बस रायबरेली से दिल्ली जा रही थी। रात करीब साढ़े 12 बजे उसकी सामने से आई कार से टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में बस सवार 4 और कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई। बस में करीब 60 लोग सवार थे। हादसे में बस में सवार करीब 25 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।
हादसे के पीछे क्या सामने आ रहा है कारण?
ASP वर्मा ने बताया कि कार लखनऊ से आगरा की ओर आ रही थी। ऐसे में संभवत: कार चालक को झपकी आने से कार अपनी लेन क्रॉस कर दूसरी लेन में आकर बस से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बस भी अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे उतर गई। यही कारण रहा कि बस सवार 4 लोगों की मौत हुई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रैफिक जाम हो गया था, जिसे बाद में सुचारू कराया गया।