
उत्तर प्रदेश: कन्नौज में थूक से मसाज करने वाले युवक के सैलून पर चला बुलडोजर
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में थूक से मसाज करने वाले युवक के सैलून पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। उसकी दुकान को पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में गिरा दिया गया।
तालग्राम नगर पंचायत का कहना है कि आरोपी यूसुफ ने अवैध जमीन पर दुकान बनाई थी, इसलिए उसे गिराया गया है। मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद रही।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी यूसुफ को गिरफ्तार किया गया है।
घटना
क्या है पूरा मामला?
पिछले दिनों कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें एक सैलून कर्मी अपने ग्राहक के चेहरे पर मसाज करते दिख रहा है।
मसाज के दौरान कर्मी अपने हाथ में 2 बार थूककर अपने ग्राहक के चेहरे पर मसाज करता है। घटना के समय ग्राहक की आंखे बंद थी, लेकिन उसके मोबाइल में यह घटना कैद हो गई।
वीडियो सामने आने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही थी।
ट्विटर पोस्ट
आरोपी गिरफ्तार और दुकान पर चला बुलडोजर
#Kannauj, कन्नौज में थूक कर मसाज करने वाले यूसुफ की गिरफ्तारी के बाद उसके सैलून पर बुल्डोजर एक्शन देखने को मिला है। कन्नौज के तालग्राम नगर पंचायत प्रशासन ने यह कार्यवाही की है। pic.twitter.com/Cdmpr00m2g
— Aditya Verma (@adityakumarve19) August 8, 2024