उत्तर प्रदेश: ठेले पर बैठाकर बुजुर्ग को पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टर न मिलने पर लौटाया
उत्तर प्रदेश में कथित चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर दिखी है। वीडियो बुलंदशहर से सामने आई है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक बुजुर्ग व्यक्ति को ठेले पर लिटाकर सड़क पर घूम रहे हैं। परिवार की 2 महिलाएं भी साथ चल रही हैं। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस न मिलने के कारण बुजुर्ग को ठेले पर लिटाकर अस्पताल ले गए थे और बिना इलाज के वापस घर ले आए।
क्या है मामला?
बुलंदशहर निवासी ज्ञानचंद की कमर की हड्डी टूट गई थी। उन्हें इलाज के लिए परिवार के लोग अस्पताल ले गए तो वहां हड्डी रोग विशेषज्ञ न होने की बात कहकर 3 दिन बाद आने को कहा गया। जब ज्ञानचंद को परिजन अस्पताल से घर वापस जाने लगे तो उन्हें एंबुलेंस नहीं मिली। ऐसे में उन्होंने ज्ञानचंद को ठेले में लादकर घर तक का सफर तय किया। एक्स पर साझा वीडियो पर अभी स्वास्थ्य विभाग का कोई बयान नहीं आया है।