
उत्तर प्रदेश: बाइक सवार अधेड़ ने संकरी गली में घुसकर छात्रा से की छेड़छाड़, गिरफ्तार
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बाइक सवार एक अधेड़ संकरी गली में छात्रा से छेड़छाड़ करता दिख रहा है।
घटना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है। वीडियो में दिख रहा है कि अधेड़ बाइक से आ रहा है और किशोरी को गली से आते देख अपनी बाइक मोड़ लेता है।
इसके बाद वह गली में छात्रा से छेड़छाड़ करता है। घटना के समय छात्रा कोचिंग से लौट रही थी।
कार्रवाई
पुलिस से भागते समय टूटा आरोपी का हाथ
पुलिस ने बताया कि छात्रा के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस दौरान CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
पुलिस ने बताया कि जब वह आरोपी को पकड़ने पहुंची तो वह भागने लगा, जिससे फिसलकर गिर गया और उसका दाहिना हाथ टूट गया।
आरोपी की पहचान 47 वर्षीय मोहम्मद मोरसलीन के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ट्विटर पोस्ट
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मोहम्मद मोरसलीन नामक अधेड़ व्यक्ति एक पतली-संकरी गली से जाता है. रास्ते में उसे एक लड़की कोचिंग जाती दिखती है. दरिंदा गाड़ी को रिटर्न कर फिर पतली गली में जाता है. इस दौरान मासूम लड़की से अपना जाहिलपन दिखाता है. उसके साथ छेड़छाड़ करता है. यही वीडियो जाहिलपन की हद है. इसे देखकर आप… pic.twitter.com/oXgTVUBZjd
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) October 18, 2023