LOADING...
उत्तर प्रदेश: गोंडा में नहर में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो कार, 11 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के गोंडा में कार के नहर में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है

उत्तर प्रदेश: गोंडा में नहर में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो कार, 11 लोगों की मौत

Aug 03, 2025
12:19 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के गोंडा में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां के इटियाथोक इलाके में पृथ्वीनाथ मंदिर के दर्शनों के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो कार पलटकर नहर में जा गिरी। इससे कार में सवार 11 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला और उसके बाद शवों को निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस अब हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

इटियाथोक थानाप्रभारी केजी राव ने बताया कि मोतीगंज थाना के सीहागांव निवासी प्रहलाद गुप्ता बोलेरो से परिवार और मित्रों के साथ पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। पारासराय अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव स्थित सरयू नहर पुल के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। थानाप्रभारी ने बताया कि कार में 15 लोग सवार थे। कार को नहर से निकालकर 11 लोगों के शव निकाले और 4 को सुरक्षित बचा लिया गया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की मुआवजे की घोषणा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, 'जनपद गोंडा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!' उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता देने भी घोषणा करने के साथ जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।।