
उत्तर प्रदेश: महोबा में अवैध खनन के लिए पहाड़ में विस्फोट, 4 मजदूरों की मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के महोबा में अवैध खनन के लिए पहाड़ पर विस्फोट किया गया, जिसकी चपेट में आकर 4 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 8 मजदूर मलबे में दबे हैं।
घटना महोबा के करबई थाना क्षेत्र के पहरा गांव के पास स्थित पहाड़ पर हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल ने घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए बचाव अभियान तेज करने को कहा है।
विस्फोट
घटना के वक्त मौजूद थे 12 से अधिक मजदूर
जागरण वेबसाइट के मुताबिक, पहाड़ पर चट्टान को तोड़ने के लिए बारूद बिछाया गया था। इस दौरान यहां 12 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे।
पहाड़ पर विस्फोट की तैयारी चल ही रही थी कि अचानक बारिश और बिजली कड़कने की वजह से विस्फोट हो गया और मजदूर चपेट में आ गए।
3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मलबे से मजदूरों को निकालने का काम चल रहा है। मौके पर जिला प्रशासन की टीम मौजूद है।
हंगामा
घटना के बाद लोगों ने विरोध किया
घटना की सूचना पाकर आसपास के गांव वाले और पीड़ितों के परिजन मौके पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की।
इलाके में खनन काफी समय से चल रहा है और यहां विस्फोट की घटनाएं भी होती रहती हैं। मामले में खनन अधिकारी की लापरवाही की बात सामने आ रही है।
मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने अभी मौतों की पुष्टि नहीं की है।