LOADING...
भाजपा विधायक ने पत्रकारों को भेजा 50-50 करोड़ रुपये का नोटिस, भीख मांगकर जुटा रहे पैसा
झांसी के गरौठा से भाजपा विधायक ने पत्रकारों को भेजा 50-50 करोड़ का नोटिस (तस्वीर: एक्स/@Jawaharlrajput)

भाजपा विधायक ने पत्रकारों को भेजा 50-50 करोड़ रुपये का नोटिस, भीख मांगकर जुटा रहे पैसा

लेखन गजेंद्र
Aug 12, 2024
01:23 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के झांसी में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां गरौठा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक के खिलाफ पत्रकार सड़क पर उतरकर भीख मांग रहे हैं। दरअसल, भाजपा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने यहां के 5 पत्रकारों को 50-50 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है, जिसके विरोध में पत्रकार 250 करोड़ रुपये भीख से इकट्ठा करने का दावा करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। पत्रकारों को कहना है कि वह भीख मांगने गांव-गांव और विधानसभा तक जाएंगे।

विवाद

क्या है पूरा मामला?

स्थानीय खबरों के मुताबिक, विधायक राजपूत ने अवैध खनन की खबरों को प्रकाशित और प्रसारित करने पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, आशुतोष नायक, धीरेंद्र रायकवार, डीकू जैन और रामनरेश को मानहानि का नोटिस भेजा है। पत्रकारों का कहना है कि विधायक और उनके बेटे के खिलाफ हमेशा अवैध खनन की शिकायत आती हैं, जिसको लिखने या प्रसारित करने पर उन्हें निशाना बनाया जाता है। उन्होंने विधायक और उनके बेटे पर मारपीट का भी आरोप लगाया।

ट्विटर पोस्ट

झांसी में पत्रकारों का प्रदर्शन