उत्तर प्रदेश: बिजनौर में इंस्टाग्राम रील बनाने के दौरान हाथी ने युवक को दौड़ाया, कुचलकर मारा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक 30 वर्षीय युवक जंगली हाथी के गुस्से का शिकार हो गया। युवक हाथी की वीडियो बना रहा था, तभी उसने हमला कर मार डाला।
घटना धामपुर क्षेत्र के हबीबवाला गांव में घटी है। मृतक युवक का नाम मुर्सलीन बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मुर्सलीन जंगली हाथी की इंस्टाग्राम रील बना रहा था।
हाथी अभी गांव के आसपास ही है। धामपुर-नगीना रेंज के वन विभाग के अधिकारी मौके पर तैनात हैं।
हादसा
क्या है पूरा मामला?
हाथी 3 हफ्ते से कालागढ़ की हाईडिल कॉलाेनी में उत्पात मचा रहा था। वह मंगलवार को कालागढ़ और अफजलगढ़ से होकर हबीबवाला पहुंच गया।
हाथी गन्ने के खेत में आराम कर रहा था, तभी ग्रामीणों को खबर लगी और वे उसे देखने पहुंच गए। इस दौरान मुर्सलीन आगे बढ़कर हाथी की रील बनाने लगा।
हाथी नाराज हो गया और मुर्सलीन को दौड़ा लिया। उसने युवक को पैर से 35 फीट दूर फेंक दिया, जिससे घायल होकर उसकी मौत हो गई।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो बनाने के दौरान हाथी ने दौड़ाया
UP के बिजनौर में रील बना रहे युवक को जंगली हाथी ने पटक कर मार डाला, कैमरा मैन ने भागकर जान बचा ली। #elephantAttack elephant attack pic.twitter.com/NP3LQBNUv3
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) June 13, 2024