
उत्तर प्रदेश: बिजनौर में महिला को छेड़ने पर मानसिक बीमार युवक को दी गई तालिबानी सजा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक युवक ने महिला के साथ छेड़छाड़ की तो लोगों ने उसे बांधकर पीटना शुरू कर दिया। उसे इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया।
सोशल मीडिया पर युवक को पीटने का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि लोगों ने युवक के दोनों हाथ रस्सी से बांध रखे हैं और उसको डंडे से पीट रहे हैं।
आरोपी युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है।
घटना
क्या है मामला?
पुलिस अधिकारी संजीव वाजपेयी ने बताया कि घटना शहर कोतवाली में घटी और महिला से छेड़छाड़ का आरोपी युवक मानसिक रूप से बीमार है। उसका मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ अनंत के यहां इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि घरवाले युवक को घर में रखते थे, लेकिन वह किसी तरह बाहर आ गया। युवक ने बुधवार और गुरुवार को महिला से छेड़छाड़ कर उसको चोट पहुंचाई थी।
युवक और उससे मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
मानसिक बीमार युवक को बेरहमी से पीटते लोग
वायरल वीडियो बिजनौर में छेड़छाड़ के आरोपी युवक को दी गई तालिबानी सजा रस्सियों से बांधकर डंडों से जमकर पिटा, पिटाई के दौरान युवक हुआ बेहोश, तालिबानी सजा देने का वीडियो हुआ वायरल।
— Munish Kumar (@Chhayakaar) December 15, 2023
बिजनोर कोतवाली के गांव झलरी का मामला। @Benarasiyaa @CMOfficeUP @TOIWestUP @TOILucknow pic.twitter.com/Ysq1khkxI9