उत्तर प्रदेश: भदोही में अभिभावकों और बच्चों ने मिलकर सरकारी शिक्षिका को पीटा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में स्थित एक परिषदीय विद्यालय का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक महिला शिक्षक प्रभारी से कुछ लोग मारपीट करते दिख रहे हैं।
यह वीडियो 'बेसिक शिक्षा-सूचना और सामग्री' अकाउंट से साझा किया गया है। वीडियो मर्चवार के प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है।
मारपीट करने वाले स्कूल के बच्चे और उनके अभिभावक बताए जा रहे हैं। मामले को लेकर स्कूल में कई दिनों से हंगामा भी चल रहा है।
विवाद
क्या है पूरा मामला?
वीडियो में छात्रा बता रही है कि वह लंच के समय किसी काम से बाहर गई थी तो लौटते पर शिक्षिका ने उसको पीट दिया। इस पर शिक्षिका ने कहा कि छात्र आंगनबाड़ी की तरफ गई थी।
शिक्षिका यह भी कह रही है कि छात्रा ने उनको गाली दी, जिस पर कुछ अन्य छात्राओं ने कहा कि पहले शिक्षिका ने गाली दी थी।
विवाद बढ़ने पर शिक्षिका और अभिभावक की मारपीट शुरू हो गई। बच्चों ने भी शिक्षिका को पीटा।
ट्विटर पोस्ट
शिक्षिका और अभिभावकों के बीच मारपीट (चेतावनी- गाली-गलौज भरी भाषा)
वायरल वीडियो जनपद भदोही के परिषदीय विद्यालय का है, जिसमें एक महिला इंचार्ज शिक्षक से गार्जियन और बच्चे हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि विद्यालय का कोई भी सहकर्मी बीच बराव करने भी नहीं आता है। मामला कुछ भी रहा हो लेकिन एक महिला शिक्षक के प्रति इतनी… pic.twitter.com/GUH7bUBfMQ
— बेसिक शिक्षा: सूचना और सामग्री (@Info_4Education) April 3, 2024