Page Loader
उत्तर प्रदेश: महिला शिक्षकों की लगाई गई दुल्हन सजाने और दरवाजे पर स्वागत करने की ड्यूटी
उत्तर प्रदेश के सामूहिक विवाह में महिला शिक्षकों की लगाई ड्यूटी (तस्वीर: एक्स/@DM_Banda1)

उत्तर प्रदेश: महिला शिक्षकों की लगाई गई दुल्हन सजाने और दरवाजे पर स्वागत करने की ड्यूटी

लेखन गजेंद्र
Jan 17, 2024
02:15 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में 801 जोड़ों के सामूहिक विवाह में परिषदीय विद्यालयों की 20 महिला शिक्षकों की विशेष ड्यूटी लगाई गई। उन्हें दुल्हन को सजाने समेत अन्य जिम्मेदारियां दी गईं। बांदा के मुख्य विकास अधिकारी की ओर से जारी आदेश की प्रति सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं। बता दें कि सामूहिक विवाह का कार्यक्रम बांदा के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में 16 जनवरी को आयोजित किया गया था।

ड्यूटी

कितनी शिक्षकों की कहां ड्यूटी लगी?

मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए 20 महिला शिक्षकों की ड्यूटी दुल्हनों के श्रृंगार और अन्य व्यवस्थाओं में लगाई गई है। 16 महिला शिक्षकों की ड्यूटी दुल्हनों को तैयार कर मंडप तक लाने, जबकि 4 की ड्यूटी दरवाजे पर जोड़ों के स्वागत सत्कार में लगाई गई। आदेश में कहा गया कि इस कार्य में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ट्विटर पोस्ट

पढ़िए पूरा आदेश