
उत्तर प्रदेश: भाजपा नेता की जमीन पर कब्जा, बोले- इतना SP सरकार में जलील नहीं हुए
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बलिया में भाजपा के स्थानीय नेता की जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। इससे आहत नेता अपनी ही सरकार के खिलाफ 6 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
भाजपा नेता का नाम नंदलाल सिंह है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह किसी से बात करते हुए फूट-फूटकर रो रहे हैं।
फोन पर वह कह रहे हैं, "जितना इस सरकार में जलील हुए उतना समाजवादी पार्टी (SP) में नहीं हुए।"
अनशन
बोले- दलालों के सामने प्रशासन झुक गया
भाजपा नेता फोन पर कह रहे हैं, "2-2 बार मारपीट हुई, मेडिकल कराए लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। अपनी सरकार में जितना जलील हुआ है आदमी सपा सरकार में उतना नहीं हुआ। प्रशासन सरेंडर हो गया है दलालों के सामने। जिले पर दलाल हावी हो गए। 40 साल दौड़ते-दौड़ते शरीर खराब हो गया, आज ये दिन देखने के लिए भाजपा में काम किया था।"
नंदलाल जिलाधिकारी के सामने धरने पर बैठे हुए हैं, उनकी सुनवाई नहीं हो रही।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोल रहे हैं भाजपा नेता नंदलाल
ये नन्दलाल जी हैं, यूपी में BJP नेता.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) November 10, 2023
इनका आरोप है कि इनकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है.
कह रहे हैं- अपनी सरकार में जितना जलील हुए हैं, उतना सपा की सरकार में नहीं हुए. 40 साल BJP को दिया और ये दिन देखना पड़ रहा.pic.twitter.com/mIIMJCm1Q5