LOADING...
उत्तर प्रदेश: भेड़ियों का आतंक जारी, वन विभाग की गश्त के बावजूद बच्ची का शिकार किया
उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िये ने बच्ची का शिकार किया (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्साबे)

उत्तर प्रदेश: भेड़ियों का आतंक जारी, वन विभाग की गश्त के बावजूद बच्ची का शिकार किया

लेखन गजेंद्र
Sep 02, 2024
11:16 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के झुंड का आतंक जारी है। अभी तक 4 भेड़ियों के पकड़े जाने के बावजूद रविवार को एक और 2 वर्षीय बच्ची पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। बच्ची की पहचान अंजलि के रूप में हुई है। उसकी मां ने बताया कि रविवार तड़के 3:55 बजे उनकी 6 महीने की बेटी रो रही थी, जब वह उठी तो देखा दूसरी बेटी गायब है, भेड़िया बेटी को उठा ले गया और मार दिया।

आतंक

गांव में 3 अन्य लोगों को घायल किया

महेसी तहसील के 25 से अधिक गांवों में घूम-घूमकर भेड़ियों का झुंड लोगों पर हमला कर रहा है। रविवार को जानवरों ने बच्ची के अलावा 3 अन्य लोगों पर हमला किया। इसमें एक 7 वर्षीय पारस है, जबकि एक महिला कमला देवी और तीसरी अंचला सिंह हैं। कमला देवी ने बताया कि वह रात 11:30 बजे शौचालय गई थीं, तभी भेड़िये ने उन पर हमला किया। भेड़ियों ने अब तक गांव में बच्ची को मिलाकर 10 लोगों को मारा है।

सुरक्षा

गांव के लोगों को रात में बाहर निकलने से मना किया गया

वन विभाग की टीम भेड़ियों को पकड़ने के लिए गांव में गश्त कर रही है और ड्रोन की सहायता से उनको खोज रही है। जिला मजिस्ट्रेट ने मोनिका रानी ने तहसील का दौरा किया। उन्होंने कहा कि कि भेड़िये अलग-अलग गांव में पहुंचकर हमला कर रहे हैं, जिससे उनको खोज पाना मुश्किल हो रहा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब तक भेड़िये न पकड़े जाएं तब तक घरों के अंदर ही सोएं और रात में बाहर न निकलें।

ट्विटर पोस्ट

मृतक बच्ची की मां ने बताया अपना दर्द