
उत्तर प्रदेश: बहराइच हिंसा में रामगोपाल मिश्रा को गोली मारने वाले को मुठभेड़ में गोली लगी
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने गुरुवार को 5 आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें 2 को मुठभेड़ में गोली लगी है।
घायल आरोपियों की पहचान सरफराज और तालिब के रूप में हुई। दोनों फरार थे। पुलिस ने इनके पैर में गोली मारी है। इनको जिला अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी अन्य आरोपियों के साथ नेपाल भागने की फिराक में थे।
मुठभेड़
रामगोपाल मिश्रा की हत्या का आरोपी है सरफराज
हरदी थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव में रविवार को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद दंगे और भड़क गए।
मिश्रा को गोली मारने का आरोप सरफराज के ऊपर आया था। इसके कुछ वीडियो भी सामने आए थे। मामले में अब तक 55 लोग पकड़े गए थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया था। उन्होंने एक दिन पहले ही रामगोपाल मिश्रा के परिवार से मुलाकात की थी।
दंगा
कैसे शुरू हुई थी हिंसा?
जिले के महराजगंज इलाके में रेहुआ मसूर गांव में रविवार शाम को दुर्गा मूर्ति का विसर्जन किया जा रहा था। इस दौरान जुलूस में संगीत भी बज रहा था।
जुलूस जैसे ही महराजगंज बाजार पहुंचा तो यहां कथित तौर पर जुलूस पर पथराव शुरू हो गया और गोली चलाई गई।
एक गोली जुलूस में शामिल राम गोपाल मिश्र को लगी, जिनकी मौत हो गई। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया और आगजनी शुरू हो गई।
ट्विटर पोस्ट
सरफराज की बहन ने हत्या का डर जताया
बहराइच, यूपी
— Gagandeep Singh (@GagandeepNews) October 17, 2024
जिस मकान मालिक अब्दुल हमीद पर गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप है, उनकी पुत्री रुख़सार ने कहा की "कल 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफ़राज़ ,फ़हीम और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया है, मेरे पति और मेरे देवर को पहले उठाया जा चुका है,… pic.twitter.com/VbdODY8r2P