
उत्तर प्रदेश: बहराइच की चावल मिल में धुएं से बेहोश हुए 8 मजदूर, 5 की मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के दरगाह थाना क्षेत्र में स्थित चावल मिल में ड्रायर के धुएं की चपेट में आने से 5 मजदूरों की मौत हो गई।
हादसा राजगढ़िया चावल मिल में हुआ है। हादसे के समय मौके पर 8 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें 3 मजदूर घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
मौके पर पुलिस और प्रशासन के साथ अग्निशमन विभाग की टीम मौजूद है।
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह चावल मिल में धान को सुखाने के लिए ड्रायर चल रहा था, जिसमें से धुआं निकल रहा था।
अचानक ज्यादा धुआं निकलने पर मजदूर चौक गए और 8 मजदूर इसका कारण जानने के लिए ड्रायर पर चढ़ गए। तभी तेज गर्म धुएं की चपेट में आने से सभी बेहोश हो गए।
उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां 5 की मौत हो गई और 3 का इलाज जारी है।
ट्विटर पोस्ट
अग्निशमन अधिकारी ने हादसे की जानकारी दी
#WATCH बहराइच (यूपी): चावल मिल में आग लगने से 5 लोगों की मौत और कई घायल हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
अग्निशमन अधिकारी विशाल गोंड ने कहा, "मुझे सूचना मिली कि राजगढ़िया फूड्स में आग लग गई है। हमने दो दमकल गाड़ियां भेजीं। हमने देखा कि ड्रायर से धुआं निकल रहा था। धुएं का कारण जानने के लिए आठ लोग ऊपर चढ़े।… pic.twitter.com/6S1pKzw9xC