LOADING...
उत्तर प्रदेश: बहराइच में डबल डेकर बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, 3 यात्रियों की मौत
उत्तर प्रदेश के बहराइच में बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर

उत्तर प्रदेश: बहराइच में डबल डेकर बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, 3 यात्रियों की मौत

लेखन गजेंद्र
Dec 25, 2023
03:05 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सोमवार सुबह यात्रियों से भरी डबल डेकर बस और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह 7ः45 बजे देहात कोतवाली के बहराइच-श्रावस्ती मार्ग पर धरसवां गांव के पास हुआ। हादसे में बस चालक पप्पू (40), यात्री महबूब (35) और रामराज (38) की मौत हो गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है।

हादसा

गुजरात के राजकोट से आ रही थी बस

पुलिस ने बताया कि डबल डेकर बस गुजरात के राजकोट से बलरामपुर जा रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रहे चावल लदे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें ट्रक और बस के परखच्चे दिख रहे हैं। वीडियो देखकर लग रहा है कि हादसा भयावह था। दोनों वाहनों को अलग करने के लिए JCB बुलाई गई। मौके पर जिलाधिकारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी पहुंच गए।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद का वीडियो