
उत्तर प्रदेश: बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा, 1 युवक की मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस में संगीत बजाने को लेकर 2 समूहों में झड़प हो गई, जिसने हिंसा का रूप ले लिया।
इस दौरान एक 22 वर्षीय युवक की मौत हुई है, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में फैले तनाव को काबू करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।
उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया और गोलियां भी चलाईं।
हिंसा
कैसे शुरू हुआ झगड़ा?
जिले के महराजगंज इलाके में हरदी थाने के अंतर्गत रेहुआ मसूर गांव में रविवार शाम को दुर्गा मूर्ति का विसर्जन किया जा रहा था। इस दौरान जुलूस में संगीत भी बज रहा था।
जुलूस जैसे ही महराजगंज बाजार पहुंचा तो यहां कथित तौर पर जुलूस पर पथराव शुरू हो गया और गोली चलाई गई।
एक गोली जुलूस में शामिल राम गोपाल मिश्र को लगी, जिनकी मौत हो गई। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया और आगजनी शुरू हो गई।
जांच
2 पुलिस अधिकारी निलंबित किए गए
कई घंटे तक पथराव, आगजनी और हंगामा होने के बाद पुलिस को स्थिति काबू करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद कड़ी सुरक्षा में मूर्ति विसर्जन किया गया।
बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि लापरवाही बरतने के कारण हरदी थाने के प्रभारी और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा कि दंगा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, उन्होंने सख्त कार्रवाई को कहा है।
ट्विटर पोस्ट
बहराइच में दंगे का दृश्य
बहराइच के हरदी के महसी महराजगंज में प्रतिमा विसर्जन जुलूस में हुए बवाल में राम गांव के रेहुआ मंसूर निवासी 20 वर्षीय राम गोपाल समेत दो लोगों को गोली लगी है...
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) October 13, 2024
जिसमे राम गोपाल की हुई मौत, घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है, महराज गंज के विरोध में बहराइच-सीतापुर हाईवे पर भी जाम… https://t.co/G4MCHeyBIf pic.twitter.com/bCS7yZXp13
जांच
अब तक 30 लोग हिरासत में लिए गए
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस व्यक्ति के घर से गोलियां चली हैं, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान सलमान के रूप में हुई है।
इसके अलावा 30 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि वह वीडियो की जांच कर अन्य लोगों की पहचान कर रही है।
बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्वीट
जनपद बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 13, 2024
सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर…