Page Loader
उत्तर प्रदेश: बागपत में तेज रफ्तार कार ने मारी घोड़े को टक्कर, 7 फुट उछलकर गिरा
उत्तर प्रदेश के बागपत में घोड़ा गाड़ी को कार ने टक्कर मारी (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

उत्तर प्रदेश: बागपत में तेज रफ्तार कार ने मारी घोड़े को टक्कर, 7 फुट उछलकर गिरा

लेखन गजेंद्र
Dec 09, 2024
04:39 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के बागपत से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक तेज रफ्तार कार सड़क पर घोड़े को टक्कर मारते हुए निकल जाती है। हादसा बागपत में दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग पर सोमवार को सुबह 9:30 हुआ है। हादसे की CCTV फुटेज सामने आने पर इसकी भयावता दिख रही है। हादसे में घोड़े की मौत हो गई है, जबकि 5 से 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।

हादसा

7 फुट उछल गया घोड़ा

वीडियो में दिख रहा है कि एक घोड़ा गाड़ी में बैठे कुछ लोग सड़क पर चल रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने घोड़े को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घोड़ा 7 फुट ऊपर उछल गया और 3 से 4 पलटा खाते हुए 20 फुठ आगे जाकर गिरा। घोड़े की मौके पर मौत हो गई। घोड़े की चपेट में आने से भी सड़क पर चल रहे 2 लोग घायल हुए हैं।

ट्विटर पोस्ट

हादसे का वीडियो आया सामने