Page Loader
अयोध्या: राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात SSF जवान के सिर में गोली लगने से मौत
अयोध्या के राम मंदिर में जवान की गोली लगने से मौत (तस्वीर: एक्स/@rakesh77uk)

अयोध्या: राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात SSF जवान के सिर में गोली लगने से मौत

लेखन गजेंद्र
Jun 19, 2024
11:17 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात विशेष सुरक्षा बल (SSF) के जवान की गोली लगने से मौत हो गई। जवान की पहचान शत्रुघ्न विश्वकर्मा (25) के रूप में हुई है। घटना बुधवार सुबह 5:25 बजे उस समय घटी, जब जवान कोटेश्वर मंदिर के सामने बने VVIP गेट पर तैनात थे। गोली उनके माथे पर सामने से लगी है। उनके साथ मौके पर तैनात दूसरे सुरक्षाकर्मी उनको अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।

सुरक्षा

घटना के समय मोबाइल देख रहा था जवान

दैनिक भास्कर के मुताबिक, घटना से पहले जवान विश्वकर्मा मौके पर मोबाइल देख रहे थे, तभी उनको गोली लगी। मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंच गए हैं। पुलिस का कहना है कि जवान में खुद को गोली मारी या कहीं और से चली है, इसकी जांच की जा रही है। जवान की मौत के बाद मंदिर में हड़कंप मच गया। जिस जगह जवान तैनात थे, वहां से राम मंदिर का मुख्य हिस्सा 150 मीटर की दूरी पर है।

जांच

पहले भी लग चुकी है 2 सुरक्षाकर्मियों को गोली

राम मंदिर में पहले भी 2 सुरक्षाकर्मियों को गोली लग चुकी है। इसी साल 26 मार्च को राम जन्मभूमि परिसर में कमांंडो राम प्रताप के सीने में गोली लगी थी। वह अपनी AK-47 साफ करते समय गोली का शिकार हुए थे। उनके सीने में बाईं तरफ गोली आर-पार हो गई थी। हालांकि, लखनऊ ट्रामा सेंटर में समय पर इलाज मिलने से वह बच गए। इसके अलावा 25 अगस्त, 2023 को मंदिर परिसर में जवान की गोली से मौत हुई थी।