उत्तर प्रदेश: सामुदायिक केंद्र में नहीं थी एंबुलेंस, बाइक पर ले जाना पड़ा युवती का शव
उत्तर प्रदेश के औरेया जिले से एक हृदय विदारक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक भाई अपनी बहन के शव को बाइक पर ले जाता दिख रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि औरेया के सामुदायिक अस्पताल के बाहर किशोरी का भाई अपनी मृत बहन को बाइक पर बैठाने की कोशिश कर रहा है। बाद में वह शव को दुपट्टे से बांधकर ले जाता है। दृश्य देखकर आसपास खड़े लोगों का दिल भी पसीज गया।
पानी गर्म करते समय करंट लगने से हुई युवती की मौत
मामला औरेया जिले के बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा है। किशोरी को उसका भाई गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचा था, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि किशोरी पानी गर्म करते समय रॉड की चपेट में आ गई थी, जिससे उसे जबरदस्त करंट लगा और बेहोश हो गई। बाद में उसने दम तोड़ दिया। सामुदायिक केंद्र पर एंबुलेंस न मिलने पर परिजन उसे बाइक से ले गए।