उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही, 4 घंटे पड़ा रहा शव
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की पुलिस का एक शर्मनाक चेहरा सोमवार को सामने आया। सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद दोनों प्रदेश की पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई और शव सड़क पर पड़ा रहा।
दरअसल, महोबकंठ थाना क्षेत्र के सौरा गांव के रहने वाले राहुल (27) दिल्ली के लिए निकले थे। सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी।
सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया।
विवाद
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस ने पल्ला झाड़ा
दरअसल, जिस जगह सड़क हादसा हुआ, वह इलाका उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के महोबकंठ थाना और मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर थाने से जुड़ा है।
ऐसे में ग्रामीणों ने हरपालपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को देखकर बताया कि यह क्षेत्र महोबकंठ पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है।
इसके बाद ग्रामीणों ने उत्तर प्रदेश पुलिस को सूचना दी तो उन्होंने पाला हरपालपुर थाने के जिम्मे डालकर हाथ खींच लिए।
हंगामा
ग्रामीणों ने सड़क जाम किया
दोनों पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही और शव 4 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। इससे नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
मृतक के परिजनों का कहना है कि जहां युवक का शव पड़ा है, वह हिस्सा हरपालपुर पुलिस के जिम्मे में आता है। ग्रामीणों ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस ने उनसे अभद्रता की है।
प्रदर्शन के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।