उत्तर प्रदेश: अमरोहा में स्कूली बच्चों की वैन पर गोलीबारी कर भागे बाइक सवार
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां बाइक सवार बदमाशों ने बच्चों की एक स्कूल वैन पर गोलीबारी कर दी। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना शुक्रवार सुबह गजरौला थाना क्षेत्र में घटी है। बस चालक मोंटी ने बताया कि बाइक में सवार 3 लोग बस का पीछा करते हुए आए और सामने खड़े होकर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी।
गनीमत रही किसी बच्चे को चोट नहीं आई।
गोलीबारी
चालक थाने के अंदर ले गया बस
बस चालक ने बताया कि गोलीबारी के बाद वह इतना डर गया कि बस को सीधे भगाते हुए थाने के अंदर ले गया। इस दौरान बच्चों में चीख पुकार मच गई।
सभी बच्चों को फिलहाल परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस मामले में CCTV फुटेज की तस्वीरों को खंगाल रही है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी भी की जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
बस का मुआयना करती पुलिस
अमरोहा के थाना गजरौला क्षेत्र में स्थित SRS इंटरनेशनल स्कूल की मिनी बस पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की ।बस चालक बहादुरी दिखाते हुए बच्चों को सुरक्षित थाने ले गया। pic.twitter.com/kOyCIEO0c1
— Mohammad Imran (@ImranTG1) October 25, 2024
जांच
भाजपा नेता का है स्कूल
चालक ने बताया कि स्कूल ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र सिंह का है, जो भाजपा से जुड़े बताए जा रहे हैं। घटना के समय स्कूल वैन में 28 बच्चे सवार थे।
मोंटी ने पुलिस को बताया कि 21 अक्टूबर को एक दुर्घटना को लेकर कुछ स्थानीय लोगों से विवाद हो गया था। संभावना जताई जा रही है कि लोगों ने बदला लेने के लिए यह हमला किया था।
फिलहाल पुलिस ने सभी कोणों से जांच शुरू कर दी है।