
उत्तर प्रदेश: खालिस्तानी आतंकवादियों के शव ले जा रही एंबुलेंस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में सोमवार को मुठभेड़ के दौरान मारे गए 3 खालिस्तानी आतंकवादियों के शवों को ले जा रही एंबुलेंस रास्ते में हादसे का शिकार हो गई।
घटना रामपुर बाईपास पर सांवरिया फार्म इलाके के पास उस समय हुई, जब एक अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
घटना के बाद एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।
हादसा
दूसरे वाहन से पंजाब रवाना किया गया
सोमवार को पीलीभीत के पूरनपुर में खालिस्तानी आतंकियों की मुठभेड़ में मौत हो गई थी, जिसके बाद उनके शवों को पोस्टमॉर्टम और कानूनी औपचारिकताओं के लिए भेजा गया था।
मंगलवार देर रात को एंबुलेंस के जरिए शवों को पंजाब भेजा जा रहा था, तभी रामपुर बाईपास पर एक अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी।
घटना के बाद शवों को दूसरी एंबुलेंस में स्थानांतरित कर पंजाब रवाना किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद एंबुलेंस रवाना
रामपुर:पीलीभीत में एनकाउंटर में ढेर हुए आतंकियों के शव ले जा रही एंबुलेंस देर रात अज्ञात वाहन से टकरा गई, आनन-फानन में दूसरे वाहन से शव और उनके परिजनों को पुलिस ने यहां से रवाना कर दिया है,खालिस्तान के तीन आतंकी माड्यूल्स मारे गए थे, शहजादनगर थाना क्षेत्र के जीरो पॉइंट की घटना, pic.twitter.com/w2THxGEpxK
— SureshRampur (@Sureshrampurn) December 25, 2024
मुठभेड़
सोमवार को हुई थी मुठभेड़
सोमवार तड़के उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान में पूरनपुर के कोतवाली नहर क्षेत्र में 3 खालिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।
मारे गए सभी आतंकी खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के बताए जा रहे हैं। इनकी पहचान गुरदासपुर के गुरविंदर सिंह (25), वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि (23) और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) के रूप में हुई है।
इनके पास से AK राइफल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ था।