बेंगलुरु में उत्तर प्रदेश निवासी AI इंजीनियर ने आत्महत्या की, वीडियो बनाकर पत्नी पर आरोप लगाया
क्या है खबर?
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में कार्यरत 34 वर्षीय अतुल सुभाष ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। उन्होंने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाकर अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर आऱोप लगाया है।
उन्होंने 24 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें पत्नी के ऊपर 3 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि पत्नी ने उनके ऊपर कई मामले दर्ज कराए हैं।
अतुल मंजूनाथ लेआउट इलाके में रह रहे थे।
आत्महत्या
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि अतुल महिंद्रा कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में वरिष्ठ पद पर कार्यरत थे। सुबह 9 बजे अतुल की आत्महत्या की जानकारी मिली थी। अतुल रस्सी के सहारे पंखे से लटके मिले थे।
पुलिस ने बताया कि अतुल की शादी 5 साल पहले उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी निकिता सिंघानिया से हुई थी। निकिता ने सुभाष पर दहेज उत्पीड़न समेत 9 मामले दर्ज कराए हैं।
अतुल पिछले 2 सालों से जौनपुर कोर्ट के चक्कर लगा रहे थे।
ट्विटर पोस्ट
अतुल ने वीडियो में बताई अपनी पूरी कहानी
Had Tears in My Eyes while listening to Him, the pain he goes through for last 5 years is unbearable 💔#JusticeisDue #JusticeforAtulSubhash pic.twitter.com/n0kiw7tfAq https://t.co/96F3enaT6K
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 10, 2024
इच्छाएं
वीडियो जारी कर बताई इच्छाएं
अतुल ने वीडियो में आत्महत्या से पहले कुछ इच्छाएं बताई हैं।
उन्होंने कहा कि उनके बच्चे को पत्नी से लेकर उनके माता-पिता को सौंप दिया जाए, ताकि वे उसका पालन-पोषण करें।
उन्होंने अपने परिवार को ससुराल पक्ष से वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ मिलने को कहा। उन्होंने अपने परिजनों से कहा कि बातचीत के दौरान महिलाओं को जरूर साथ रखें, ताकि कोई आरोप न लगे।
उन्होंने ससुराल पक्ष को सजा न मिलने पर अस्थि विसर्जन गटर में करने को कहा है।
जानकारी
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।