Page Loader
उत्तर प्रदेश: पटरी पर बैठकर गाना सुन रहे थे 2 किशोर, ट्रेन की टक्कर से मौत
उत्तर प्रदेश में ईयरफोन लगाने के कारण 2 किशोरों की ट्रेन की टक्कर से मौत (प्रतीकात्मक: अनस्प्लैश)

उत्तर प्रदेश: पटरी पर बैठकर गाना सुन रहे थे 2 किशोर, ट्रेन की टक्कर से मौत

लेखन गजेंद्र
Jul 22, 2024
06:13 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में ट्रेन की चपेट में आकर 2 किशोरों की मौत हो गई। दोनों किशोर पटरी पर बैठकर गाना सुन रहे थे। घटना रविवार शाम को घटी है। गाजीपुर कोतवाली के प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि मृतकों की पहचान रजदेपुर मोहल्ला निवासी समीर (15) और जाकिर अहमद (16) के रूप में हुई है। दोनों शाम को रेलवे ट्रैक पर घूमने निकले थे। पुलिस ने बताया कि आपस में दोस्त थे।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस अधिकारी पांडेय ने बताया कि समीर और जाकिर दोनों शाम को घर से टहलने निकले थे और पटरी पर पहुंच गए। इस दौरान पटरी पर बैठकर ईयरफोन से गाना सुन रहे थे। तभी पटरी पर आ रही ट्रेन ने कई बार हॉर्न बजाया, लेकिन इन्हें सुनाई नहीं पड़ा। इसके बाद ट्रेन इनको टक्कर मारते हुए आगे निकल गई। पुलिस का कहना है कि दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्यवाही जारी है।

जांच

भदोही में भी हुआ था हादसा

उत्तर प्रदेश के भदोही में भी ऐसा हादसा हुआ था, जिसमें 21 वर्षीय ट्रैक्टर चालक ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। फाटक बंद न होने से ट्रैक्टर चालक नहीं रुका और उसने ईयरफोन लगाए होने की वजह से हॉर्न भी नहीं सुना। तभी शिवगंगा एक्सप्रेस वहां से निकली, जिसकी चपेट में आने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। नागपुर में भी 15 वर्षीय किशोर की ईयरफोन लगाने के कारण मालगाड़ी की चपेट में आया था।