Page Loader
उत्तर प्रदेश: बारिश के कारण हुए विभिन्न हादसों में 10 की मौत, 11 अन्य घायल
उत्तर प्रदेश में बारिश जनित हादसों में 10 लोगों की मौत।

उत्तर प्रदेश: बारिश के कारण हुए विभिन्न हादसों में 10 की मौत, 11 अन्य घायल

Sep 22, 2022
08:02 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। बारिश के कारण हुए विभिन्न हादसों में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 11 अन्य घायल हुए हैं। सभी घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। राज्य के इटावा, फिरोजाबाद और बलरामपुर जिलों में बारिश का विशेष कहर रहा है। प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी है। इधर, अलीगढ़ में बारिश के कारण प्रशासन ने सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया है।

बारिश

पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में बुधवार सुबह से जारी है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में बुधवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। इटावा में में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 140 मिमि बारिश दर्ज की गई है। इसी तरह फिरोजाबाद, बलरामपुर, अलीगढ़ और आगरा में भी बारिश की सूचना है। इस दौरान बारिश के कारण इटावा में दीवार गिरने की तीन और फिरोजबपुर में दो घटनाएं हुई है। इसी तरह कई जगहों पर बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आई है।

मौत

इटावा में दीवार गिरने से हुई एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत

इटावा के जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि चंद्रपुरा गांव में बुधवार रात हुई तेज बारिश के बीच एक मकान की दीवार के गिरने से उसके मलबे में दबकर एक ही परिवार के चार भाई बहनों सिंकू (10), अभि (8), सोनू (7) और आरती (5) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में बच्चों की दादी चांदनी देवी (70) और पांच वर्षीय पोता भी घायल हो गया। पड़ोसियों ने उन्‍हें जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया है।

अन्य

इटावा में ही हुई तीन अन्य लोगों की मौत

इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कपिल देव सिंह ने बताया कि इकदिल थाना क्षेत्र में राष्‍ट्रीय राजमार्ग संख्‍या-2 पर कृपालपुर गांव के निकट पेट्रोल पंप की चारदीवारी उसके सहारे बनी झोपड़ी पर गिर गयी। इससे उसके मलबे में दबने से रामस्नेही (65) और उनकी पत्नी रेशमा देबी (62) की मौत हो गई। इसी तरह चकरनगर थाना क्षेत्र के बंगलन गांव में एक घर की दीवार गिरने से वहां सो रहे जबर सिंह (35) की मौत हो गई।

फिरोजाबाद

फिरोजाबाद में हुई दो लोगों की मौत

फिरोजाबाद के जिलाधिकारी रवि रंजन ने बताया कि बंशीनगर में बारिश से मकान गिरने से उसके मलबे में दबने से शिवम (6) पुत्र सुनील कुमार की मौत हो गई। इस घटना में परिवार के आठ अन्य सदस्य भी घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि एक अन्‍य घटना में एका थाना क्षेत्र के नगला गांव में दीवार के गिरने से मलबे में दबने के कारण इसहाक अली (57) की मौत हो गई।

जानकारी

बलरामपुर में बिजली गिरने से हुई किशोर की मौत

बलरामपुरा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पचपेड़वा थाना क्षेत्र के बरगदवा सैफ गांव में बिजली गिरने से अशरफ (13) की मौत हो गई और उसका 12 वर्षीय चचेरा भाई झुलस गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्ताल में भर्ती कराया गया है।

बचाव

अलीगढ़ में शनिवार तक के लिए बंद किए स्कूल

अलीगढ़ में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से शहर और ग्रामीण इलाकों के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। लोगों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बारिश के कारण जिले में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी इंदर वीर सिंह ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को शनिवार तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। इसी तरह लोगों से बिना कारण घरों से न निकलने की अपील की है।