ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की छीनी गई नौकरी, भविष्य में नहीं दे सकेंगी कोई परीक्षा
महाराष्ट्र के पुणे में पद के दुरुपयोग और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने को लेकर विवादों में घिरीं ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर बड़ी कार्रवाई हुई है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा-2022 (CSE-2022) की अनंतिम रूप से अनुशंसित उम्मीदवार पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर की अस्थायी उम्मीदवारी रद्द कर दी है। साथ ही उन्हें भविष्य की सभी परीक्षाओं और चयनों से स्थायी रूप से वंचित कर दिया गया है।
UPSC की जांच में पाया गया है दोषी
UPSC ने यह फैसला पूजा खेडकर के दस्तावेजों की जांच के बाद लिया है, जिसमें खेडकर को CSE-2022 के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इससे पहले UPSC ने खेडकर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा था कि क्यों न CSE-2022 की उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाए। UPSC ने खेडकर के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई थी। बता दें, UPSC जांच में 15 साल पुराने दस्तावेज जांचे गए, जिसमें खेडकर का मामला इकलौता पाया गया।
लापता हैं पूजा खेडकर?
पुणे में पद के दुरुपयोग का मामला सामने आने पर सहायक जिलाधिकारी पूजा खेडकर का तबादला वाशिम किया गया था। वाशिम में खेडकर ने पुणे जिलाधिकारी के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) ने उनके महाराष्ट्र में सभी ट्रेनिंग कार्यक्रम रोक दिए और 23 जुलाई तक अकादमी में रिपोर्ट करने को कहा था। खेडकर ने अकादमी में कोई सूचना नहीं दी और उनका फोन बंद है।
क्या है पूजा खेडकर विवाद?
पूजा पुणे में सहायक कलेक्टर के पद पर तैनाती मिलते ही खास मांगों को लेकर विवादों में घिर गईं। आरोप है कि पूजा ने तैनाती लेने से पहले ही कार, आवास, कर्मचारी और अलग कमरे के लिए बार-बार दबाव बनाया, जबकि प्रोबेशन पर यह सुविधाएं नहीं मिलती। उन पर आरोप लगा कि विकलांगता और OBC का फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर नौकरी पाने में उसका दुरुपयोग किया गया। उन्होंने खुद को नॉन-क्रीमी लेयर बताया था, जबकि उनके पास करोड़ों की संपत्ति है।
कौन हैं पूजा खेडकर?
पूजा खेडकर महाराष्ट्र कैडर की 2022 बैच की IAS अधिकारी हैं। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 841 हासिल की है। इनकी संपत्ति 22 करोड़ रुपये है। पूजा के पिता दिलीप राव खेडकर महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPCB) में आयुक्त रह चुके हैं। दिलीप ने वंचित बहुजन आघाड़ी के टिकट पर 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। पूजा की मां मनोरमा निर्वाचित सरपंच हैं। उनके नाना जगन्नाथराव बुधवंत भी IAS अधिकारी रहे हैं।
पूजा की मां मनोरमा न्यायिक हिरासत में हैं, पिता पर जांच का शिकंजा
पूजा की मां मनोरमा खेडकर पुणे के मुलशी तालुक में एक किसान को बंदूक दिखाकर धमकाने और जमीन पर कब्जा करने के आरोप में 5 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में हैं। पिता दिलीप खेडकर भी आय से अधिक संपत्ति की जांच के दायरे में हैं।