
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में 4 बच्चों का गला काटकर पिता ने आत्महत्या की, पारिवारिक कलह कारण
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने 4 बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी जान दे दी।
घटना रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव में हुई है। मृतकों में 36 वर्षीय राजीव कुमार, 13 साल की बेटी स्मृति, 9 साल की कीर्ति, 7 साल की प्रगति और 5 साल का बेटा ऋषभ शामिल है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
हत्या
पिता ने क्यों उठाया खौफनाक कदम?
ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि आरोपी का उसकी पत्नी क्रांति से आए दिन झगड़ा होता रहता था। इससे नाराज होकर वह 4 दिन पहले बच्चों को छोड़कर मायके चली गई थी।
इससे वह काफी गुस्से में था। गांव में ही मजदूरी करने वाले राजीव का अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं था।
बुधवार की रात वह कमरे में बच्चों के साथ सो रहा था, जबकि राजीव के पिता बाहर थे। रात में ही राजीव ने वारदात को अंजाम दिया।
जांच
सुबह पिता ने देखा कमरे में खून ही खून
राजीव के पिता ने पुलिस को बताया कि वह सुबह जब कमरे में जाने लगे तो अंदर से दरवाजा बंद था। उन्होंने खटखटाया, लेकिन खुला नहीं।
इसके बाद आसपास के लोगों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया, तो बिस्तर पर बच्चों के खून से लथपथ शव पड़े हुए थे, जबकि राजीव का शव फंदे से लटका हुआ था।
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके पर सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने बताया कि राजीव मानसिक परेशानी में था।
ट्विटर पोस्ट
हत्या के बाद मौके पर पुलिस
#WATCH शाहजहांपुर: पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया, "थाना रोजा क्षेत्र के एक गांव में सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने किसी मानसिक परेशानी में अपने 4 बच्चों की हत्या कर दी और स्वयं फांसी लगा ली। पुलिस मौके पर मौजूद है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2025
(सोर्स: पुलिस) pic.twitter.com/zQmPaAwLCo