
प्रयागराज में संगम पर रोप-वे के लिए दिल्ली में समझौता पूरा, 2.20 किलोमीटर होगी लंबाई
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम के ऊपर रोप-वे बनाने का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को दिल्ली में एक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर परियोजना को अंतिम रूप दिया गया।
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय रोप-वे विकास कार्यक्रम और पर्वतमाला परियोजना के तहत यह रोप-वे बनाया जाएगा।
इसके साथ ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण पर्यटन बढ़ाने को त्रिवेणी पुष्प में एक थीम पार्क भी बना रहा है।
परियोजना
30 मिनट का सफर 7 मिनट में पूरा होगा
गडकरी ने एक वीडियो साझा कर बताया कि परियोजना की कुल लगात 230 करोड़ रुपये होगी। निर्माण कार्य शंकर विमान मंडपम से शुरू होगा, जो त्रिवेणी पुष्प स्टेशन पर समाप्त होगा।
रोप-वे की लंबाई 2.20 किलोमीटर होगी, जिससे नदी को पार करने का समय 30 मिनट से घटकर केवल 7 मिनट रह जाएगा।
केबल कार में स्वाचालित दरवाजे होंगे और 50 यात्रियों की क्षमता होगी। इससे प्रतिदिन 8,000 यात्रियों को ले जाया जा सकेगा। रोप-वे स्टेशन में 2 स्टेशन होंगे।
रोप-वे
वाराणसी का रोप-वे तैयार, इन शहरों में भी चल रहा काम
प्रयागराज में रोप-वे परियोजना का काम महाकुंभ की वजह से टाल दिया गया क्योंकि श्रद्धालुओं को समस्या हो सकती थी।
रोप-वे का निर्माण नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की कंपनी नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट (NHLML) कर रही है।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रोप-वे तैयार हो चुका है, जल्द ही इसे खोल दिया जाएगा।
इसके अलावा उज्जैन के महाकाल, हरियाणा को ढोसी हिल, हिमाचल में बिजली महादेव और श्रीनगर के शंकराचार्य मंदिर पर भी रोप-वे का काम शुरू होगा।