
गाजियाबाद में अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, सिपाही की गोली मारकर हत्या
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को पकड़ने गई नोएडा पुलिस टीम पर रविवार रात को भीड़ ने हमला बोल दिया।
पुलिस पर गोलीबारी और पथराव कर अपराधी को छुड़ाने की कोशिश की गई। हालांकि, इस दौरान सिपाही सौरभ सिंह की सिर में गोली लगने से मौत हो गई और 3 अन्य सिपाही घायल हो गए।
मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव का है, जहां के कुख्यात अपराधी कादिर को पकड़ने नोएडा पुलिस पहुंची थी।
गोलीबारी
क्या है पूरा मामला?
रविवार को नोएडा फेज-3 पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी कादिर खान उर्फ मंटा नाहल गांव में आकर छिपा है।
पुलिस ने रात साढ़े 12 बजे उसके घर में दबिश देकर उसे पकड़ा और साथ लेकर आने लगी, तभी पंचायत भवन के पास छिपे उसके साथियों ने पुलिस पर गोलीबारी और पथराव शुरू कर दिया।
पुलिस ने गोलीबारी का जवाब दिया। इस दौरान 4 सिपाहियों को गोली लग गई।
पहचान
कौन है आरोपी कादिर?
नोएडा पुलिस ने बताया कि कादिर खान का इलाके में आपराधिक इतिहास है। उसके ऊपर चोरी, लूट और गैंगस्टर समेत 16 मुकदमे दर्ज हैं।
उसकी एक तीन मंजिला कोठी भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह कोठी काली कमाई से बनाई गई है।
पुलिस ने उसके घर के बाहर भारी बल तैनात कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
पुलिस का बयान
गाजियाबाद: बदमाश कादिर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने किया हमला, हमले में एक सिपाही शहीद।#Ghaziabad #UPNews #PoliceAttack #MartyrConstable #LawAndOrder #BreakingNews pic.twitter.com/cJuqcLoKUe
— Arth Parkash (@arthparkash1) May 26, 2025