LOADING...
उत्तर प्रदेश: विधायक ने गाजीपुर में जूतों से उखाड़ दी नई सड़क, वीडियो वायरल
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदी राम ने गाजीपुर में जूतों से सड़क उखाड़ दी (तस्वीर: ट्विटर/@bediram5)

उत्तर प्रदेश: विधायक ने गाजीपुर में जूतों से उखाड़ दी नई सड़क, वीडियो वायरल

लेखन गजेंद्र
Mar 31, 2023
01:16 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में घटिया निर्माण कार्य की पोल खोलते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक बेदी राम ने जूतों से नई सड़क उखाड़ दी। जखनिया विधायक ने अपने ट्विटर हैंडल से इसका वीडियो शेयर किया है, जिसमें बेदी राम ठेकेदार को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा कि ग्रामवासियों द्वारा खराब सड़क बनाने की सूचना पर वह औचक दौरे पर पहुंचे थे।

वायरल

3.5 करोड़ रुपये में बन रही है सड़क

वीडियो में विधायक सड़क को जूते से उखाड़ते हुए ठेकेदार को कहते सुने जा सकते हैं, "ये सड़क बनाए हो? मजाक बना रखे हो। इसी तरह काम होता है। इस पर कोई गाड़ी चलेगी?" जानकारी के मुताबिक, यह सड़क जखनिया क्षेत्र में जंगीपुर-बहरियाबाद-यूसुफपुर को जोड़ेगी। इस 4.5 किलोमीटर सड़क की अनुमानित लागत 3.5 करोड़ रुपये है। विधायक ने बाद में बताया कि मौके पर लोक निर्माण विभाग का कोई अधिकारी नहीं था। सड़क मानक के अनुसार नहीं बन रही थी।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में सड़क को जूते से उखाड़ते दिख रहे हैं विधायक