
मुंबई से वाराणसी जा रही इंडिगो विमान में महिला यात्री की मौत, आपातकालीन लैंडिंग हुई
क्या है खबर?
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो के विमान को आपातकालीन स्थिति में छत्रपति संभाजीनगर हवाईअड्डे पर उतारा गया।
दरअसल, विमान में सवार 89 वर्षीय सुशीला देवी की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। तभी विमान को इमरजेंसी के कारण चिकलथाना हवाई अड्डे पर उतारा गया।
हालांकि, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। महिला के शव को अस्पताल भेजने के बाद विमान अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया।
घटना
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की मूल निवासी सुशीला देवी रविवार को मुंबई से विमान में सवार हुईं थीं। उड़ान के दौरान उनको अस्वस्थता महसूस होने लगी।
विमान को तुरंत मेडिकल इमरजेंसी के कारण रात 10 बजे चिकलथाना हवाई अड्डे पर उतारा गया। यहां तुरंत मेडिकल टीम ने महिला की जांच की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
MIDC सिडको पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर विमान को वाराणसी के लिए रवाना कर दिया।
हादसा
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
अभी 29 मार्च को पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की उड़ान में असम के प्रोफेसर सतीश चंद्र बर्मन की मौत हुई थी, जिसके बाद विमान की लखनऊ में आपातकालीन लैंडिंग हुई थी।
इससे कुछ हफ्ते पहले बिहार में गोपालगंज निवासी आसिफुल्लाह अंसारी एयर इंडिया के विमान से दिल्ली से लखनऊ आ रहे थे।
तभी विमान में वह अचेत हो गए, जिसकी भनक किसी को नहीं लगी। विमान जब लखनऊ पहुंचा, तब चालक दल के सदस्यों को इसकी जानकारी हुई।