शराब पीने से रोका तो पति ने की पत्नी की हत्या, कटा सिर लेकर पहुंचा थाने

उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति ने शराब पीने से रोके जाने पर अपनी पत्नी का सिर काट दिया। उसकी बर्बरता की हद यहीं खत्म नहीं हुई है और वह कटा हुआ सिर लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया। यह दिल दहला देने वाला मामला आगरा के हरि पर्वत पुलिस थाने के तहत आने वाले एत्माद्दौला इलाके का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आइये, यह मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
बतौर रिपोर्ट्स, टीवी मैकेनिक का काम करने वाले आरोपी नरेश की 17 साल पहले शांति से शादी हुई थी। दोनों के तीन बेटी और एक बेटा है। आरोपी शराब का आदी है, जिस वजह से उसकी अपनी पत्नी के साथ अनबन रहती थी। बताया जा रहा है कि रविवार रात नरेश शराब पी रहा था। जब उसकी पत्नी ने उसे रोकना चाहा तो वह गालियां देने लगा। धीरे-धीरे विवाद बढ़ा और नरेश ने शांति का गला काट दिया।
इस सनसनीखेज घटना को अंजाम देने के बाद नरेश ने अपनी पत्नी की लाश के साथ खुद को कमरे में बंद कर लिया। अगली सुबह जब बच्चों ने उठकर अपनी मां को आवाज लगाई तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। जब एक बच्चे ने नरेश के कमरे में झांककर देखा तो उसकी मां की लाश पड़ी हुई थी। उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस जब आरोपी की तलाश कर रही थी उसी दौरान वह अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस ने उसे मौके पर गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी। उसने पुलिस को बताया कि घटना के समय उसने शराब नहीं पी थी। उसने अपनी पत्नी का विवाहेत्तर संबंध होने का आरोप लगाया। पुलिस ने कहा कि फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा कर लिए हैं।
इस साल अगस्त में आंध्र प्रदेश में भी ऐसा मामला सामने आया था। यहां एक शख्स ने बीच सड़क पर अपनी पत्नी का गला काट दिया और फिर उसके कटे हुए सिर को लेकर गलियों में घूमता रहा। यह देखकर इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई। हत्या के पीछे दोनों के आपसी झगड़े को वजह बताया गया। अंत में उसने पत्नी के सिर को पास की एक नहर में फेंक दिया और खुद पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।
मई में असम में एक ऐसा मामला सामने आया था जहां एक महिला अपने पति के अत्याचारों से तंग होकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। बाद में वह कटा हुई सिर लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची, जहां उसे गिरफ्तार किया गया था।