Page Loader
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हाईटेंशन तार से चिपके लोग, 4 की मौत
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 4 की मौत

उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हाईटेंशन तार से चिपके लोग, 4 की मौत

लेखन गजेंद्र
May 21, 2025
10:30 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गए, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा सुबह 7:30 बजे जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर मरदह थाना के नरवर गांव में हुआ है। मृतकों में छोटेलाल यादव (35), कांस्टेबल रविंद्र यादव उर्फ कल्लू (29), गोरख यादव (23) और अमन यादव (19) शामिल हैं। रविंद्र और गोरख यादव सगे भाई हैं।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

नरवर गांव में सुरेंद्र यादव के घर पर काशीदास बाबा का पूजन कार्यक्रम रखा गया था, जिसकी तैयारी चल रही थी। यह पूजा यादव समाज में पशुओं के लिए होती है। तभी मंडप बनाते समय गीले बांस का लंबा झंडा लगाया जा रहा था, जो नजदीक से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन के तार से चिपक गया। बांस में करंट उतरते ही 7 लोग बुरी तरह झुलस गए, जिसमें 4 की मौत हो गई। अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद मौके पर भीड़