LOADING...
उत्तर प्रदेश: गाजियबाद में FIR दर्ज कराने पहुंचे युवक को थाने के बाहर कई गोलियां मारी
गाजियाबाद में थाने के बाहर एक युवक की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश: गाजियबाद में FIR दर्ज कराने पहुंचे युवक को थाने के बाहर कई गोलियां मारी

लेखन गजेंद्र
Jun 19, 2025
11:18 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस की नाक के नीचे अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। घटना मुरादनगर थाने के बाहर बुधवार आधी रात को हुई है। मृतक की पहचान मिल्क रावली निवासी युवक रवि शर्मा (38) के रूप में हुई है। घटना के समय रवि थाने में FIR दर्ज कराने पहुंचे थे, तभी आरोपियों ने उसे थाने के बाहर गोलियां मार दी। आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है।

गोलीबारी

क्या है पूरा मामला?

रवि की बुधवार रात आरोपी अजय और मोंटी से कार निकालने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपियों ने रवि के घर पहुंचकर मारपीट की और गेट पर गोलीबारी की। रवि ने तुरंत 112 को सूचना दी। इसके बाद पुलिस की सलाह पर वे अपने भाई के साथ रात को मुरादनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। तभी अजय और मोंटी भी वहां पहुंच गए और रवि पर ताबड़तोड़ 4 राउंड गोलीबारी की। रवि वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़े।

प्रदर्शन

परिजनों का प्रदर्शन, एनकाउंटर की मांग

गोलीबारी कर अजय और मोंटी मौके से फरार हो गए। रवि को मोदीनगर के निवाक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको मृत घोषित किया गया। इससे नाराज परिजनों में रवि के शव को मुरादनगर थाने के बाहर रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की। उन्होंने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की भी मांग की है। बताया जा रहा है कि आरोपी अजय POCSO मामले में 15 दिन पहले जेल से बाहर आया है।

ट्विटर पोस्ट

थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन