
उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को कंटेनर ने टक्कर मारी, 8 की मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई। हादसा तड़के 2:15 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर अरनिया थाना क्षेत्र के घटाल गांव के पास हुआ। हादसे में 45 लोग घायल हुए हैं, जबकि 3 की हालत गंभीर है। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
हादसा
राजस्थान के गोगामेड़ी मंदिर जा रहे थे श्रद्धालु
पुलिस ने बताया कि सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार सभी श्रद्धालु कासंगज के रफायदपुर गांव के रहने वाले थे, जो राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित गोगामेड़ी मंदिर में एक धार्मिक कार्यक्रम में जा रहे थे। दसे के समय वाहन पर 60 श्रद्धालु सवार थे। जैसे ट्रॉल घटाल गांव के पास पहुंची, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उसे टक्कर मार दी। मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली का हाल
#WATCH उत्तर प्रदेश | बुलंदशहर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर घटाल गांव के पास, कासगंज से राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे गोगाजी के भक्तों से भरे ट्रैक्टर को एक कंटेनर ने टक्कर मार दी, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई और 43 घायल हो गए हैं। pic.twitter.com/CDsRntamck
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025